युवा कांग्रेस डोंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सौरभ वैष्णव हुए निर्वाचित

राजनांदगांव । युवक कांग्रेस डोंगरगढ़ विधानसभा ऑनलाइन चुनाव के परिणाम घोषित किये गए है ,जिसमे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हेतु सौरभ वैष्णव 5680 वोट पाकर अध्यक्ष निर्वाचित हुवे है सौरभ वैष्णव 4983 वोट से विजय हुवे है इस चुनाव में डोंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष हेतु 5 लोगो ने हिस्सा लिया था जिसमे सौरभ वैष्णव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हेमचन्द यादव697 वोट,ओंकार प्रसाद 88 वर्मा ,भजनु चंदेल 34 वोट के साथ उपाध्यक्ष बने है वही 352 वोट के साथ कृष्णा गुप्ता महासचिव निर्वाचित युवे है। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक भुनेश्वर बघेल ने बधाई देते हुवे कहा की आप सभी युवाओ की आवाज बनकर काम करे क्षेत्र के विकास में सहभागी बने । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बधाई देते हुवे कहा सभी साथी 2023 चुनाव हेतु अभी से लग जाय ,नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने सभी विधानसभा के युवा साथियो का आभार व्यक्त करते हुवे कहा की आप सभी ने जो विश्वास कर साथ दिया है उन पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा हम सब 2023 मे पुनः भुपेश-भुनेश्वर बघेल की सरकार बनाने में युवा कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कांग्रेस के वरिष्ट कांग्रेस जन,युवा कांग्रेस ,जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य सरपंच गणो ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।