कौही के प्राचीन मंदिर में आज लगेगा सावन मेला…जलाभिषेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल,कौही उद्गहन का करेंगे लोकार्पण

पाटन।रानीतराई से तीन किलोमीटर दूर खारून नदी के तट पर स्थित ग्राम कौही का प्राचीन शिव मंदिर धार्मिक और सामाजिक एकता का पर्याय बन चुका। यहां विराजमान स्वयंभू शिवलिंग की सबसे विशेषता इसका लगातार बढ़ता आकार है। वर्तमान में शिवलिंग की ऊंचाई लगभग छह फीट व परिधि पांच मीटर है।

महाकाली एवं हनुमान मंदिर परिसर धर्म नगरी कौही मे बोल बम कांवरिया सावन मेला एवं रुद्राभिषेक वाले महाप्रसादी का आयोजन किया गया हैं। सावन के अंतिम सोमवार को यहां भक्तों का तांता लगेगा। यहां रुद्राभिषेक व हवन पूजन होगा। लोग खारून से पानी लेकर आएंगे और अभिषेक करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कौही पहुंचेगे शिव जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही किसानों के लिए बने कौही उद्गहन सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे ।मुख्यमंत्री लगभग शाम चार बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।