रायपुर।छत्तीसगढ़ के युवाओं को घर बैठे रोजगार पंजीयन की सुविधा मिल रही है। साथ ही रोजगारपरक सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है। युवाओं को रोगजार की जानकारी अब ‘छत्तीसगढ़ रोजगार एप’ पर मिलेगी। राज्य सरकार ने एप लांच कर दिया है। तीन महीनों के भीतर में 10 हजार से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। साथ ही एक हजार 611 लोगों ने घर बैठे पंजीयन भी कराया है।
बेरोजगार युवाओं को मोबाइल एप के माध्यम से रोजगार के लिए पंजीयन की व्यवस्था, पहले से हो चुके पंजीयन का नवीनीकरण और नवीन सुविधाएं प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ रोजगार एप बनाया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं को जिला रोजगार और स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जाने की आवश्यकता नहीं है। पंजीयन के भौतिक सत्यापन के लिए सत्यापन आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाता है। इसके साथ ही रोजगार पंजीयन पत्रक एप के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस लिंक से करें डाउनलोड
इस एप पर शासकीय-अर्धशासकीय विभागों की रिक्तियां, विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप की अद्यतन जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है। रोजगार सहायता की प्रक्रिया अब और अधिक सरल एवं सुलभ हो गई है, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में अत्यधिक सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की पहल से https://erojgar.cg.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है। कोई भी व्यक्ति रोजगारपरक जानकारी के लिए एप डाउनलोड कर अवलोकन कर सकते हैं।