अपना घर का सपना को साकार करेगा ‘एसबी सेंट्रम’। राजधानी रायपुर व जिला मुख्यालय दुर्ग के मध्य जांजगिरी चरोदा में लांच हुआ सा.बा इंफ्रावेंचर्स का यह प्रोजेक्ट, आकर्षक आफर के साथ मिलेगी कई खूबियां, पढ़िए पूरी खबर

भिलाई। सा.बा इंफ्रावेंचर्स ने ‘एसबी सेंट्रम’ के नाम से अपना नया प्रोजेक्ट लांच कर दिया है। जिसकी धमाकेदार लॉन्चिंग रविवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल द्वारा राजधानी रायपुर व इस्पात नगरी भिलाई के बीच स्थित जांजगिरी, चरोदा-भिलाई-3 में की गई। यह प्रोजेक्ट एनएच-53 पर, सांई मंदिर के पास है। प्रोजेक्ट साइट पर 26 और 27 सितंबर को भी लॉन्चिंग प्रोग्राम रखा गया। जिसमें साइट विजिट, स्पॉट बुकिंग, ऑफर्स, बैंक फाइनेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रोजेक्ट लॉन्च पर बुकिंग पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है। जिसके तहत किसी भी तरह का हिडन चार्ज नहीं है और क्लब मेम्बरशीप फ्री है।

सा.बा इंफ्रावेंचर्स के डायरेक्टर संजय बघेल और संजना बघेल ने बताया कि लॉन्च के साथ ही एसबी सेंट्रम को प्रॉपर्टी खरीदारों का बढ़िया रिस्पांस मिला। लोगों ने अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक मनपसंद प्लॉट की बुकिंग कराई। प्रोजेक्ट अपने नाम के मुताबिक ही तेजी से डेवलप हो रहे रायपुर और भिलाई के बीच है । जिसमें प्रीमियम रेजीडेंशियल प्लॉट्स और बंगले हैं। प्रोजेक्ट की लोकेशन जहां सुविधाजनक है वहीं इसमें कई सारी बेहतरीन आधुनिक सुविधाएं दे रहे हैं।

प्रीमियम प्लॉट्स

14 एकड़ के क्षेत्र में फैले प्रोजेक्ट में अलग-अलग साइज के कुल 243 प्रीमियम रेडीडेंशियल प्लॉटस है। आशियाने के लिए छोटी बड़ी सभी तरह की सुविधाएं बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा ।

एसबी सेंट्रम में बेहतर जीवनशैली के लिए कई तक फैसिलिटीज और ऐमिनिटीज होगी। गेटेड कम्युनिटी प्रोजेक्ट म रेजीडेंशियल प्लॉट्स में क्लब हाउस, स्विमिंगपूल, जिम, स्क्वैश कोर्ट, टेनिस छोटी-बड़ी सभी तरह कोर्ट, रिक्रेशनल गेमिंग की सुविधाएं और जोन, टेम्पल व फेस्टिवल कि ग्राउंड, किड्स प्ले एरिया, एम्फीथियेटर आदि होगा।