बेरला /बेमेतरा। एससीईआरटी रायपुर में पूर्व माध्यमिक शालाओं के अंग्रेजी विषय के शिक्षकों का मासिक प्रशिक्षण रायपुर मे हो रहा है जिसमें जिला शिक्षा विभाग अधिकारी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले से 2 शिक्षकों का चयन करके भेजा गया है जिसमे बेमेतरा जिले से जोगी राम वर्मा शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला सिलघट, एवं उपासना मसीह पूर्व माध्यमिक शाला बेरला प्रशिक्षण ले रहे है। जोगी राम वर्मा ने बताया कि यह ELTI का प्रशिक्षण है जो कि एक माह तक आवासीय है ।
इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी की झिझक को खत्म करके आसपास के संसाधनों का उपयोग करके सरल भाषा में सीखने के लिए प्रेरित करना साथ ही बदलते परिवेश में बच्चों को कठिन लगने वाली अवधारणा को खेल खेल के माध्यम से सरल तरीके सिखाना। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बच्चों को रटाने के बजाय सीखने को प्रेरित करना,सीखने का माहौल बनाना और उसकी विश्लेषण कौशल का विकास करना शामिल है।

इसके अलावा सबसे महत्त्वपूर्ण अंग्रेजी शिक्षण में डिजिटल संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करना ,जिसमे ऑडियो,वीडियो,एनिमेशन कंटेंट , रील्स कैसे स्वयं से बनाए सोशल मीडिया का शिक्षण में बेहतरीन उपयोग कैसे करें इसका गहनता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान एस सी ई आर टी के प्रोफेसरों के साथ ही एनसीईआरटी के आमंत्रित सदस्य भी NEP 2020, के
तारतम्य में NCFSE 2023 के अंग्रेजी शिक्षण के लक्ष्यों के प्राप्ति के उद्देश्यों को लेकर प्रशिक्षित कर रहे है।