पंडरिया ब्लॉक के विभिन्न गांवों में स्कूली बच्चों ने टीकाकरण के लिए निकाली जागरूकता रैली

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत विभिन्न गांवों में स्कूली बच्चों द्वारा शनिवार को गांव में कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।

जिन गांवों में टीकाकरण चल रहा है उन गांवों में जागरूकता रैली निकालकर जागरूक करने का निर्देश एसडीएम डीआर डाहिरे द्वारा दिया गया है,जिसके परिपालन में ब्लाक के सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा रैली निकालकर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।शनिवार को ग्राम डोमसरा के प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के बच्चों ने गांव में भ्रमण कर लोगों से टीकाकरण कराने के लिए अपील किये। रैली निकालकर बच्चों कोरोना मुक्त व शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्रधान पाठिका कुमुदिनी तिवारी, मोहन राजपूत,ईश्वर तिवारी,आभा बघेल,विश्वलता मानिकपुरी,गिरजा पटेल,निशा सिंगरौल सहित सभी बच्चे शामिल थे।इसके साथ ही मैनपुरा,देवपुरा, लडुवा, रुसे,उदका ,दामापुर,अमेरा, अमनिया,माकरी सहित समस्त टीकाकरण वाले गांवों में शनिवार को रैली निकालकर जागरूक किया गया।