स्कूली बच्चों ने देखा विधानसभा तर्ज पर बने नगर पालिका कुम्हारी का सभा भवन

राकेश सोनकर

कुम्हारी । समीपस्थ ग्राम कपसदा के निजी विद्यालय ग्लोबल पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के 55 छात्रों ने विद्यालय के पांच शिक्षकों के साथ शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत आज नवनिर्मित नगर पालिका भवन कुम्हारी का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष कक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कक्ष एवं कार्यालय को करीब से देखा तथा अपने मन में उठते प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए अपने शिक्षक तथा नगर पालिका के अधिकारियों से बाल सुलभ प्रश्न करते रहे, बच्चों की जिज्ञासा शांत कराते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों ने सभा भवन दिखाए और उन्हें बताया कि यह विधानसभा के सभाकक्ष की तरह ही बनाया गया है यहां पर सभी पार्षद, नेता प्रतिपक्ष, सभापति, अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी के सुनिश्चित स्थान हैं । बच्चों के कौतूहल को देख सभी कर्मचारियों ने प्रसन्नता से सभी बच्चों को चाकलेटमंच और टॉफी प्रदान किया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार साहू, हरिकिशन पावरिया, विशाल साहू, लखन, गौरव केशरवानी तथा समस्त नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।