’रिदम’ में दिखी स्कूली बच्चों को प्रतिभा, पालक हुवे अभिभूत, कृष्णा किड्स वर्ल्ड स्कूल पाटन में रंगारंग रहा वार्षिक उत्सव का आयोजन

पाटन। कृष्णा किड्स वर्ल्ड स्कूल पाटन में रंगारंग कार्यक्रम संपन्न ।
कृष्णा किड्स वर्ल्ड स्कूल में इन्द्रधनुषी रंग में तैयार रिदम कार्यक्रम के तहत बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी है ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से कोरोनाकाल में दिवंगत हुए प्रख्यात शिक्षाविद् एवम् समाजसेवी एवम हमारे प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री कमल नारायण पाठक को इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल से श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती पुष्पा पाठक थी जिन्होंने फिजिक्स एवम् संस्कृत विषय में विशेष योग्यता अर्जित कर अनेकों विद्यार्थियों को अपने ज्ञान से प्रकाशित किया है ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोहिनी देवी उपाध्याय , शशि रानी पांडेय शोभकान्त पाठक को शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गये कार्य हेतु संस्था की प्राचार्य श्रीमती प्रियंका वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में स्कूल के मुख्य संरक्षक श्री कृष्णा भाले जी पी टी ए प्रेसिडेंट डॉ मुनेंद्र Bisen पी टी ए सचिव श्री देव नारायण साहू वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप मिश्रा एवम् श्री बलराम यादव के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। ।
इस कार्यक्रम में वर्तमान में शिक्षा एवम् सामाजिक क्षेत्र में विविध क्षेत्र से आये मध्यप्रदेश से दीप माला पाठक आशीष पाठक रविकांतपांडेय नविता तिवारी कविता मिश्रा चीनूपाठक सूर्यकांत पांडेय अनीता पांडेय प्रिया पाठक पूजा पाठक बाबुलालजी को उनके द्वारा कोरोनकाल में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानितकिया गया ।
इस अवसर पर विद्यार्लय के विकास हेतु श्रीमती पुष्पा पाठक द्वारा इनकवन हज़ार रुपये एवम्। श्रीमती शशि पांडेय द्वारा एवम् शिवनाथ इंटरप्राइज़ के डायरेक्टर्स श्री शारदा गुप्ता श्री श्रीनिवास मिश्रा श्री सी पी सिंह श्री सुन्दरलाल पटेल द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई जिस पर स्कूल परिवार ने सभी विशिष्ट जनों का आभार व्यक्त किया ।
संस्था की संचालिका श्रीमती अनुपमा उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा की स्कूल ज्ञान का मंदिर होता है तथा बच्चे मिट्टी की तरह होते है जिन्हें शेप देने काकार्य शिक्षक एवम् स्कूल काहोताहै ।
उन्होंने राष्ट्र निर्माण में स्कूल के महत्वको प्रतिपादित किया ।
कार्यक्रम केप्रारंभ में नर्सरी एवम् केजी के बच्चों ने धमाल मचाया क्लास 1 एवम् 2 के बच्चों ने कोरोना में डॉक्टर की भूमिका को अपने नृत्य के माध्यम से संदेश दिया ।
क्लास 3 ,4 के बच्चों ने शिव भक्ति की अद्भुतप्रस्तुति दी ।
क्लास 5,6 के विद्यार्थियों ने नारी शिक्षा पर प्रस्तुति दी एवं छत्तीसगढ़ी डांस प्रस्तुतकिया ।
क्लास 7,8 के विद्यार्थियों ने देशप्रेम एवम् हमारे देश के सीमा में कार्य
कर रहे नवजवान के हौसलाअफजई हेतु नृत्य के माध्यम से शमा बांधा ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मिस प्रतिभा लकरा ने दिया । इस कार्यक्रम की एंकरिंग श्रीमती यामिनी एवम् श्रीमती किरण के द्वाराकियागया ।
यह कार्यक्रम सर्वत्र मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका गण श्रीमती अंकिता मेश्राम श्रीमती हेमा , भूमिका, दीपिका , वन्दना , ख़ोमीन , श्री सोनी , मंजु , हर्षा , पूजा नीलिमा , वर्षा , रश्मि , प्रियंका चन्द्राकर का एवम् ट्रांसपोर्ट इंचार्ज तोमेश साहू एवम् टीम का विशेष योगदान रहा ।