स्कूल के बच्चों को अब मिलेगा कंप्यूटर का ज्ञान, सरपंच ने स्कूल में भेंट की कंप्यूटर


पाटन। ग्राम पंचायत जमराव के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में कंप्यूटर दिया गया। बच्चो की मांग को देखते हुए सरपंच ने यह सराहनीय कार्य किया है।