राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के वनांचल में स्तगीत शा उ मा वि कोदवा गोडान में विधायक ममता चन्द्राकर ने सोमवार को बच्चों को सायकल वितरण किया। इस दौरान ममता चन्द्राकर ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है। इससे बालिकाओं को स्कूल तक जाने के लिए सुविधा मिली है। साथ ही इस योजना के पश्चात विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्राओं की संख्या बढ़ी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ममता चन्द्राकर तथा ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के अध्यक्षता में सायकल वितरण किया गया।जिसमें कक्षा नवमी के 75 बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर संरपच, मंडी अध्यक्ष डोमनसिह मरकाम, सोसाइटी अध्यक्ष रमेश राठौर, जोन प्रभारी बाबूलाल साहू, एव समस्त ग्रामीण व विद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।