पाटन। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शाला विकास एवम् प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया
महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान के लिए स्कूल आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्कूल परिसर को सजाकर स्वागत किया और गुरुजनों के प्रति सम्मान जताया।
ज्ञान की देवी मां सरस्वती और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया शाला विकास एवम् प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुणाल शर्मा एवम् शिक्षाविद् भास्कर सावर्णी, पदेन सदस्य योगेश निक्की भाले, सदस्य नीतेश तिवारी, राज देवांगन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षक के बिना एक सभ्य , सुशिक्षित समाज की कल्पना नही की जा सकती परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
विद्यार्थियों की सफलता ही शिक्षकों का सबसे बडा सम्मान है। शिक्षाविद् भास्कर सावर्णी ने कहा विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों का स्थान माता पिता जैसा ही है सभी बच्चों को शिक्षा और शिक्षक के महत्व के बारे में विस्तार से बताया स्कूल की प्रिंसिपल वेलेनटीना मसीह ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया उन्होंने कहा शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर है।
जब हम राष्ट्र निर्माण में अपनी समर्पित सेवा को पहचान देते हैं शिक्षक ही बच्चो के बौद्धिक एवम् नैतिक बुनियाद तैयार करने एवम् इसे मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं।
मंच संचालन शिक्षिका संगीता घाटगे ने किया उद्बोधन पश्चात सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया प्रिंसिपल वेलेनटीना मसीह ने सभी का आभार व्यक्त किया।