नगरी /सिहावा,बेलरगांव।ग्राम पंचायत नवागांव(कस.) में पंचायत स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नवागांव सरपंच कमलेश्वरी नेताम, ग्रामीण अध्यक्ष हेमराय साहू, प्रधान पाठक एस.एस.नेताम, लक्ष्मीदास मानिकपुरी, जितेन्द्रवीर कश्यप,परसुराम सोनकर, गजेन्द्र ध्रुव, शिक्षिका अनामिका अननोड़े,किरण गंगबेर,अमरिका टंडन सहित पालकगण उपस्थित थे।
