पण्डरिया।ब्लाक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जामुनपानी में धूमधाम के साथ शाला प्रवेश उत्सव सह नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, पालकों एवं बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना करते हुए पूजा अर्चना की गई । उसके पश्चात् नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर एवं मीठा खिलाकर उनका फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदायित नि:शुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
इसी कड़ी में शाला के सभी बच्चों का भी गुलाल से स्वागत कर उन्हें भी गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। शाला के प्रधान पाठक शिव सिंह राज सर ने बच्चों को प्रतिदिन शाला आने के लिए प्रेरित किए। संकुल केंद्र बिरकोना के संकुल समन्वयक हमीद उल्ला खान ने बच्चों को नियमित शाला आने एवं मन लगाकर पढ़ाई करके अपने सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किए। शिक्षक भुनेश्वर साहू ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और इसे पाना हम सभी का अधिकार है।

शिक्षा के बिना हम किसी के सफलता की कल्पना भी नहीं कर सकते। शिक्षा ही मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ता प्रशस्त करती है। उन्होंने बच्चों से कहा सभी बच्चे प्रतिदिन शाला आए और पढ़-लिखकर अपने सपनों को साकार करके अपना नाम, शाला, शिक्षक, माता-पिता, गांव, ब्लाक, जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के पश्चात् संकुल समन्वयक श्री खान सर, प्रधान पाठक श्री शिव सिंह राज, शिक्षक भुनेश्वर साहू, एसएमसी के सदस्यगण, पालकगण एवं सभी बच्चों ने नेवता भोज का आनंद लिया।
सभी ने कार्यक्रम के साथ-साथ नेवता भोज की खूब प्रशंसा भी किए। इस दिन को यादगार बनाने के लिए शिक्षक, पालक एवं बच्चों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में संकुल केंद्र बिरकोना के संकुल समन्वयक हमीद उल्ला खान, प्रधान पाठक शिव सिंह राज, शिक्षक भुनेश्वर साहू, एसएमसी के सदस्यगण, रसोइया कोदिया बाई एवं सुरूज बाई, सफाईकर्मी आशा राम धुर्वे, पालकगण एवं बच्चों की गरिमामयी उपस्थित रही।