पाटन ।गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद बच्चे स्कूल लौट रहे हैं। शासकीय कन्या शाला पाटन में प्रवेश उत्सव में नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले शामिल हुए और उन्होंने बच्चों को पुस्तक भेंट कर व मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष को अपने बीच पाकर बच्चों ने शानदार क्लेपिंग से उनका स्वागत किया। शासकीय कन्या शाला में प्रवेश उत्सव में नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने बच्चों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताते हुए अच्छे विद्यार्थी बनने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को स्कूल यूनिफार्म, अध्यापन का समय के साथ खेलकूद और व्यायाम पर ध्यान देने की बात कही, ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन जो हमको सिखाता है, वह जीवनभर काम आता है। उन्होंने बच्चों को घर में माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने की शिक्षा दी। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों को विषय वस्तु के नैतिक शिक्षा देने की बात कही। इस अवसर में भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन, भाजयुमो मध्य पाटन मण्डल उपाध्यक्ष मिलन देवांगन प्राचार्य प्रद्युम्न सिन्हा संकुल प्रमुख राकेश सोनी शिक्षक राधेश्याम लहरी,बलदाऊ प्रसाद वर्मा संतराम साहू सहित शिक्षक, शिक्षाएं व पालकगण उपस्थित थे।।
- June 27, 2024
शाला प्रवेशोत्सव : शासकीय कन्या स्कूल पाटन में बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत, नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने पुस्तक भेंट कर कराया शाला प्रवेश
- by Raju Verma