शाला प्रवेशोत्सव : प्राथमिक एवम मिडिल स्कूल पेंड्रीतराई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव,नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाइयों के साथ किया स्वागत

धमधा। धमधा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई में नए शिक्षा सत्र का स्वागत भव्य रूप से किया गया। संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने शिक्षको,पालकों,छात्रों,जन प्रतिनिधियों को नए शिक्षा सत्र की बधाई देते हुए ,नए शिक्षा सत्र में नई सृजन,ज्ञान का विकास की प्रेरणा देते हुए बच्चो को नियमित अध्ययन करने और पालकों को अपने बच्चो के साथ नियमित जुड़े रहने और निरंतर शाला में भेजने के लिए प्रेरित किया,और शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया।

बालवाड़ी, कक्षा पहिली और कक्षा छठवीं में नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर किया गया।सभी नव प्रवेशी बच्चो के लिए विभिन्न आकृतियों, फूलों, इमोजी से सजा सेल्फी जोन बनाया गया जिसमे बच्चे खुशी खुशी फोटो खिंचाए,हाथ के पंजों से विभिन्न रंगों से छाप लिया गया,बच्चे काफी उत्साहित थे,नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत रंग बिरंगे टोपी पहनाकर किया गया,ड्राइंग शीट पर फूलों का चित्र बनाकर बच्चो का नाम लिखकर अभिनंदन किया गया।


जन प्रतिनिधियों,एसएमसी सदस्यों एवम् अन्य उपस्थित पालकों के कर कमलों से गणवेश और पाठयपुस्तक का वितरण किया गया।शाला प्रारंभ के पहले दिवस प्रधानमंत्री सुपोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत न्योता भोजन का आयोजन किया गया, बच्चो खीर ,पूड़ी , आलू छोले के साथ सम्पूर्ण न्योता भोजन खिलाया गया,न्योता भोजन का आयोजन मिनीमता महिला स्व सहायता समूह पेंड्रीतराई द्वारा किया गया।शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल,प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की,जिला पंचायत सदस्य श्री मती चंद्रकला मनहर, एसएमसी सदस्य रोशनी खूटेल,मन्नू लाल देशलहरे,संगीता चतुर्वेदी,रीना डहरिया ,सरबजीत आंगन बाड़ी कार्यकर्ता आशा देशलहरे,त्रिवेणी बंजारे,सहायिका गीता बंजारे,कुसुम,मितानिन जमुना देवी देशलहरे,शिक्षक षडानंद देशलहरे,चंद्रकांत,मिथलेश कुमार जायसवाल ,सफाई कर्मी गोविंद बंजारे, उबारन दास बघेल एवम समस्त रसोईया उपस्थित रहे।सभी के सहयोग और सहभागिता से शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सीएसी सूर्यकांत हरदेल ने सफलता पूर्वक और उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव के क्रियान्वयन के लिए सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया, धनयवाद ज्ञापित करते हुए बधाई एवम शुभकामनाएं दी।