नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

अंडा। शासकीय पूर्व माध्यमिक एंव प्राथमिक शाला अछोटी के सयुंक्त तत्वाधान में कक्षा पहिली एंवम छटवी के नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर मुह मीठा कराकर शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम सरपंच दाऊ घनश्याम दिल्लीवार ने बच्चों और पालकों को विद्यालय एंवम शिक्षाके महत्व को बताया ।साथ ही शाला के प्रधान पाठक राधेलाल चन्द्राकर ने पालको को बच्चों की पढाई के जिम्मेंदारी के साथ शाला गतिविधीयों में भी उनके सहभागिता एंवम सहयोग की अपेक्षा की साथ ही बच्चो को शाला में मिलने वाली सुविधा जैसे निशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, महध्यान भोजन, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी प्रदान की। आज के इस कार्यक्रम में समस्त शाला स्टाफ ,बच्चे ,शालाप्रबंध समिती के सदस्य एवम बडी संख्या में पालक गण उपस्थित थे।