दरबार मोखली स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, बच्चों का मुंह मीठा कर तिलक लगाकर किया स्वागत

पाटन।शासकीय मिडिल स्कूल दरबार मोखली में नए शिक्षा सत्र में बच्चों का स्वागत कर शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों को पाठ्यपुस्तक गणवेश वितरण किया गया।नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उनका मुंह मीठा कराया गया।

शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों और पालकों द्वारा बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ साथ मानसिक और शारिरिक विकास पर जोर डाला गया।

इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती हीरा वर्मा शिक्षक राकेश कुमार साहू नंदकिशोर आडील उत्तरा साहू ज्योति बन्सकार सहित जानकी यादव विद्या वर्मा जानकी धनकर मुक्ता कल्याण सिंग भूपेश साहू डिलेश्वर ढीमर ऋषि कौशिक दुष्यन्त वर्मा गीतेश्वरी बिना यादव रमला यादव सहित समस्त पालक और बच्चे उपस्थित रहे।