अंडा। पी एम श्री शास प्रा , पूर्व माध्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर में सत्र 2024-25 के कक्षा पहिली, छटवी एवम कक्षा नवमी के नव प्रवेशी बच्चों को धूमधाम से शाला में प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती माता की पूजा, वंदना करके किया गया। अतिथि स्वागत के पश्चात् सभी नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर मिठाई खिलाया गया , कक्षा पहिली, छटवी के बच्चों को पाठ्य पुस्तक और गणवेश भी वितरित किया गया। पहिली के बच्चों को पेंसिल, स्केल भी दिया गया। टिकेंद्र चंद्राकर के द्वारा मुख्यमंत्री के शाला प्रवेश उत्सव के संदेश का वाचन किया गया , साथ मे दिनेश देशमुख के द्वारा खीर का न्योता भोजन करवाया गया ।

उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य मंजीत सिंह राजपूत संकुल समन्वयक किशोर दिल्लीवार , प्रपा संध्या शिवरामवार , प्रपा टिकेंद्र चंद्राकर, सरपंच ललिता गजपाल, एसएमसी अध्यक्ष स्मृति सोनी और निलेश साहू, भातेंद्र गंगराले, रोहित देशमुख, सरस्वती उमरे, उषा ठाकुर ,डी साहू, एस साहू,पी कोशले, एल जोशी, पी एल योगी,जी के चंद्राकर,डी यादव, नरेश गायकवाड़, कीर्ति चतुर्वेदी, रामेश्वरी रायते, भावना तिवारी, उषा सिन्हा,भारती देशमुख,विजेता सूर्यवंशी ,चमेली ठाकुर ,मोती मार्कण्डे, सीडी देवांगन, गोदावरी देवांगन, बीना देवांगन,लक्ष्मी साहू, ललित बाई साहू, मीना नेताम , उर्मिला चंद्राकर अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

