पंडरिया क्षेत्र के शासकीय विद्यालय बसनी के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के साथ विद्यालय में लगाया पौधा

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैलटुकरी संकुल शाला हाई स्कूल बसनी के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष राम खिलावन साहू ने शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस में विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर दो कदम का पौधा लगाकर ट्री गार्ड से सुरक्षित किया उन्होंने इसकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया साथ ही विद्यालय के विभिन्न व्यवस्था हेतु प्रधान पाठक मन्नूलाल चंद्र सेन को 4000 राशि नकद दिया। अध्यक्ष रामखिलावन साहू शिक्षा को लेकर बहुत ही जागरूक नागरिक है वे शाला में पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया के संचालक मोहन सिंह राजपूत से प्रभावित होकर किया है एवं विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को सतत पौधारोपण करने की अपील की है उनके साथ विद्यार्थियों में से गीतांजलि साहू, उमाभारती, माधुरी, लक्ष्मी, निर्मल साहू, फलेश सिंह, महेश्वर आदि विद्यार्थी थे।