पंडरिया।ब्लाक सहित पूरे जिले में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए समय सारिणी शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।जिसमें 1 से 7 दिसम्बर तक संकुल स्तर,18 दिसम्बर से 23 सितम्बर तक अंतर संकुल स्तर,2 जनवरी से 7 जनवरी तक ब्लाक स्तरीय तथा 15 से 20 जनवरी तक जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है।संकुल में बैठक कर खेल मैदान तैयार किया जा रहा है,तथा बच्चों द्वारा तैयारी की जा रही है।बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खो,कबड्डी,दौड़,रिलेरेश,ऊंची कूद,लंबी कूद,गेंड़ी दौड़,सहित अनेक खेल शामिल हैं,इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

- December 4, 2023