आशीष दास
कोंडागांव/विश्रामपुरी । राज्य सरकार द्वारा सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा नवमी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण समारोह पूर्वक किया गया।विकासखंड बडेराजपुर के ग्राम पंचायत बांसकोट के हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नवमी में अध्यानरत छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण जनपद उपाध्यक्ष बडेराजपुर श्यामा साहू की मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि श्यामा साहू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को स्कूल पहुंचने में परेशानी नहीं होगी और समय पर आसानी से स्कूल पहुंच सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य जीआर साहू ने छात्राओं को साइकिल मिलने की बधाई देते हुए समय पर स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ने के साथ-साथ आने वाली परीक्षाओं मे बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही।इस मौके पर सरपंच ग्राम पंचायत बांसकोट मनोज नाग, शिक्षा समिति अध्यक्ष केसर चंद गंगवंशी, सदसवीर सिंह सोरी तथा स्कूल के प्राचार्य जीआर साहू एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं पालकगण व ग्रामीण मौजूद रहे।
