साइंस कॉलेज दुर्ग सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित,इन कक्षाओं के आये रिजल्ट, यहाँ देखें..

दुर्ग।शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के स्वषासी परीक्षा प्रकोष्ठ की सत्र 2023-24 की सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इन परीक्षाओं के आयोजन के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य को जारी रखते हुए विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जा रहे है। इस सत्र में अब तक निम्नलिखित कक्षाओं के परीक्षा परिणामों की घोषित किए जा चुके है –
क्रं. कक्षा
1 एम.एससी. भौतिक षास्त्र
प्रथम सेमे. एवं
तृतीय सेमे.
2 एम.एससी. वनस्पति षास्त्र
प्रथम सेमे. एवं
तृतीय सेमे.
3 एम.एससी. भूगर्भ षास्त्र
प्रथम सेमे. एवं
तृतीय सेमे.
4 एम.ए. समाजषास्त्र प्रथम सेमे. एवं
तृतीय सेमे.
5 एम.एससी. गणित तृतीय सेमे.
6 एम.एससी. प्राणी शास्त्र तृतीय सेमे.
7 एम.एससी. सूक्ष्मजीव विज्ञान तृतीय सेमे.
8 एम.ए. भूगोल तृतीय सेमे.
9 एम.ए. इतिहास तृतीय सेमे.
10 एम.ए. राजनीति शास्त्र तृतीय सेमे.
11 एम.एससी. रसायन शास्त्र प्रथम सेमे.
12 पीजीडीसीए प्रथम सेमे.
13 पीजी डिप्लोमा इन गाईडेंस एण्ड काउसिंलिग प्रथम सेमे.

समस्त परिणाम महाविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

https://www.govtsciencecollegedurg.ac.in/

इस लिंक से चेक करें रिजल्ट