पंडरिया। ब्लॉक अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पौनी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्र छात्राओ द्वारा कुल 25 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें ग्लोबल वॉर्मिंग, ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट, मानव मस्तिष्क, हृदय की संरचना, वायु प्रदूषण रोकने के उपाय,पृथ्वी की सुरक्षा,पाचन तन्त्र, श्वसन तंत्र,आदि मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।उक्त कार्यक्रम विज्ञान शिक्षक नवीन जायसवाल के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ।

उन्होने बताया कि
इस दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना है।प्रधान पाठक हरि कुमार तथा शिक्षक रामभाऊ जायसवाल व अर्जुन कश्यप ने कहा कि
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस देश में विज्ञान के निरंतर उन्नति का आह्वान करता है।इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष सुखराम साहू,सहदेव साहू,तिहारी साहू,स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वाति चंद्राकर ,अरुणा ध्रुवे उपस्थित थे।समिति के द्वारा मॉडल का अवलोकन कर मॉडल के संबंध में बच्चों से जानकारी ली गयी।तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
