बाल हितैषी पंचायत देवादा में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन….बच्चे बने साइंटिस्ट बनाया मॉडल और दिया प्रेजेंटेशन

पाटन।ग्राम देवादा के प्राथमिक शाला प्रांगण में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमे संकल्प एक प्रयास संस्था के पाटन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से प्रतिभागी शामिल हुए । जब से यूनिसेफ ने ग्राम पंचायत देवादा को बाल हितेषी पंचायत के रूप में चिन्हित किया है तभी से सरपंच के प्रयासों से ऐसे आयोजन लगातार ग्राम देवादा में संपन्न हो रहे है जिससे बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में मदद मिल सके।

बुधवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गांव से आए हुए 30 बच्चे शामिल हुए जिनके द्वारा विज्ञान के 25 मॉडल तैयार कर प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें उत्सर्जन तंत्र, पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा, मानव हृदय, चंद्रयान 3, मासिक धर्म, सूर्य चंद्रमा पृथ्वी, सुचालक कुचालक, पाचन तंत्र, जल विद्युत संयंत्र, जल चक्र, पृथ्वी को बचाओ, अम्ल वर्षा, मानव शरीर, घिरनी, आदि मॉडल बनाए गए थे।
इस विज्ञान मेला में मुख्य अतिथि एनएसपीसीएल पुरैना भिलाई के मुख्य प्रबंधक सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि विज्ञान एक जिज्ञासा है जितना समझोगे उतना कम है। अध्यक्षता ग्राम की सरपंच उर्वशी वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य सुनीता सिन्हा संकल्प एक प्रयास के सीईओ प्रगति श्रीवास्तव मुख्य संयोजक वंदना कुमार , सर्पिता चटर्जी, एवं 25 फेलो जिसमें से एक फेलो ग्राम देवादा की अर्चना वर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवादा के प्रधान पाठक श्रीमती हेमलता सुनहरे, एवं स्कूल के सभी शिक्षक नीलमणि वर्मा एवं बच्चों के पालकगण शामिल हुए ।

प्रतिभागी बच्चों के निर्णायक के रूप में मिडिल स्कूल देवादा के शिक्षक आकाश हैदर श्रीमती भारती वर्मा रही।
संकल्प एक प्रयास को गांव के केंद्रो में संचालन में अपनी मुख्य भूमिका देने वालो में रानू साहू , मानसी चक्रधारी, युगल पाल, रीना सिंगोर्, रेणुका वर्मा, गोमती साहू, देवकी , धरना बंजारे, पूर्णिमा, यामिनी, मोनिका बार्ले, नरगिस, सरिता, हेम सिंहा, खुशबू निर्मल , ममता भट्ट, ज्योति पाटिल, चमेली साहू उपस्थित रहे

मेला में भाग लेने वालो में प्रथम
स्थान पर कैलाश यादव द्वितीय स्थान पर तृषा पटेल, तृतीय स्थान पर फाल्गुनी तुर्काने रही है।
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।