सनराइज पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेला का हुआ आयोजन, बच्चों के अंदर के वैज्ञानिक सिद्धांतों का होगा विकसित

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में शानिवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया । जिसमें कूल 47 मॉडल तैयार किया गया था ।कुल 160 बच्चे हिस्सा लिए थे ।मॉडल के जजमेंट हेतु एकलव्य विद्यालय के फिजिक्स लेक्चरर केपी गेंदले एवं बीपी दिवाकर नियुक्त थे ।विद्यालय के प्राचार्य डीके गिरी के ने बताया कि बच्चे बहुत ही आकर्षक इनोवेटिव मॉडल तैयार किए थे। जिसके लिए बच्चों ने पिछले 1 हफ्ते से बहुत मेहनत किए थे ।इस प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर के वैज्ञानिक सिद्धांतों का विकसित होगा ।इस आयोजन में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक पीसी महापात्र , अजय सिंह ठाकुर ,फातिमा बेगम मैडम, दामिनी गोस्वामी मैडम एवं माधुरी कौशिक मैडम ने मार्गदर्शन बच्चों को दिए थे ।