पाटन। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलेश्वर में विज्ञान, गणित, कला प्रदर्शनी लगाई गई, प्राचार्य नीता गुप्ता के मार्गदर्शन में J.C. Bose क्लब के तत्वाधान में यह आयोजन हुआ ।
जिसमें विद्यालय के 79 बच्चों की सहभागिता रही और पूर्ण उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश साहू SMDC अध्यक्ष, धर्मेन्द्र साहू जी, शाला प्रबंधन समिति अमलेश्वर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नीता गुप्ता, विशिष्ट अतिथि शंकरलाल साहू प्रधान पाठक पू.मा.शाला, पुष्पांजली ठाकुर प्र. पा. प्राथमिक, संतोष शर्मा संकुल श्रोत समन्वयक, पालक समिति से अश्वनी साहू जी. गोस्वामी जी रहे।
अतिथिगण उमेश साहू : • धर्मेन्द्र साहू मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री छग शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए ।
और कहा कि भविष्य में अमलेश्वर शिक्षा का बेहतर केन्द्र साबित होगा। प्राचार्य महोदया ने वक्तव्य में विज्ञान और कला ‘के महत्व को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत कर बेहतर भविष्य का सृजन कर सफलता के सोपान बताए ।
कार्यक्रम में जे सी बोस क्लब से स्मृति दुबे, भानुप्रिया दुबे, रश्मि सिंह, राहुल चंद्राकर ,देवीचंद चंद्राकर , नेहा शर्मा एवम समस्त शालेय स्टॉफ राजेंद्र गायकवाड, किरण चंद्राकर, शकुंतला बेक, मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,प्रेम साहू, कंचन,अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, हीना सलूजा, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर, इंद्रजीत कुमार राय, भूमिका दाते, शुभ्रा मंडल, अदिति पांडे, दीपाली साहू, किरण सिन्हा…….सभी का विशेष सहयोग रहा।
अनेक पालक गण तथा ग्रामीण जनों ने प्रदर्शनी की बहुत सराहना की और छात्रों को उत्साहित किया।