भिलाई।राखी बंधवाकर घर लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार स्कूटी डिवाडर से टकरा गई। पीछे बैठा युवक उछलकर सड़क पर गिरा, उसी दौरान विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह रिसाली नगर निगम कार्यालय के पास हुआ। नेवई पुलिस ने कार चालक की तलाश तेज कर दी है।
नेवई पुलिस के मुताबिक आजाद चौक रुआबांधा निवासी प्रशांत कुमार महला (21) अपने दोस्त दीनू तथा एक अन्य के साथ सोमवार को अपनी बहन
से राखी बंधवाने ग्राम हनोद गया हुआ था। सोमवार को तीनों हनोद में ही रुके। सुबह छह बजे तीनों मृतक प्रशांत महला रुआबांधा के लिए रवाना हुए। स्कूटी दीनू चला रहा था। प्रशांत पीछे बैठा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि स्कूटी काफी तेज रफ्तार में थी।

रिसाली नगर निगम के पास स्कूटी बेकाबू हुई और डिवाइडर से टकरा गई। पीछे बैठा प्रशांत तकरीबन पांच फिट हवा में उछलकर सड़क पर गिरा। विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार उसे कुचलते हुए निकल गई। प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। उसके घायल दोस्तों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात कार की तलाश तेज कर दी है।