स्कार्पियो चालक का उत्पात: तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर कुत्ते को मार डाला, फिर गाड़ी में लगा दी आग

कोरबा।कोरबा जिले में रविवार रात एक स्कार्पियो चालक ने जमकर उत्पात मचाया। उसने तेज रफ्तार स्कार्पियो से एक कार सहित दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर एक मकान में स्कॉर्पियो घुसा दी। जिसके चलते मकान की दीवार गिर गई। इसके बाद एक कुत्ते को भी मार डाला और फिर खुद ही अपनी गाड़ी में आग लगा दी। इसके चलते उसकी गाड़ी जलकर खाक हो गई। मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम खम्हरिया निवासी सुनील केंवट का गांव में ही रहने वाले उसके चचेरे भाई वीरेंद्र कुमार से पुराना विवाद है। इसे लेकर रविवार रात दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों में जमकर गाली-गलौज होने लगी। आरोप है कि इससे सुनील केंवट भड़क गया। वह अपनी स्कार्पियो ले आया और गुस्से में तेज रफ्तार से चलाते हुए एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। 

इसके बाद भी सुनील शांत नहीं हुआ और स्कार्पियो लेकर एक मकान में घुस गया। स्कॉर्पियो की टक्कर से मकान की दीवार टूटकर गिर गई। इस तेज रफ्तार में गाड़ी के नीचे एक कुत्ता भी आ गया और उसकी मौत हो गई। फिर सुनील रुका और गुस्से में अपनी ही गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके चलते उसकी स्कार्पियो खाक हो गई।