पाटन।भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग द्वारा आयोजित 23 वीं जिला स्काउट गाइड रैली का समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह आशीष वर्मा ओएसडी माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य , भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन की अध्यक्षता एवम मोरध्वज साहू (मोनू ) सदस्य जिला पंचायत दुर्ग , तरुण बिजौर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड , नीलेश वर्मा पार्षद , नीरज सोनी , संदीप कश्यप , प्रदीप महिलांगे सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आशीष वर्मा को जनरल सैल्यूट दिया गया । पश्चात स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बनाये गए छत्तीसगढ़ी व्यंजन का निरीक्षण किया गया , उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गए व्यंजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को बधाई दिया । मुख्य अतिथि एवम समस्त अतिथियों का स्काउटिंग परम्परा अनुरूप स्कार्फ वागल से एवम गुलदस्ता से स्वागत किया गया ।


जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । रैली का प्रतिवेदन वाचन जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख द्वारा किया गया मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री आशीष वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड हमें अनुशासन एवम नैतिकता का पाठ सीखाती है । स्काउट गाइड के बच्चे साहसी होते हैं और मितव्ययी होते हैं ।
जिला स्काउट गाइड रैली का आयोजन पाटन में बहुत ही अच्छे से सम्पन्न हो रहा है जिसके लिए जिला एवम विकासखण्ड के आयोजक एवम प्रभारी शिक्षकों तथा रैली में शामिल स्काउट गाइड के बच्चों को उन्होंने बधाई दिया । उन्होंने अपने छात्र जीवन का स्मरण करते हुए स्काउट गाइड के महत्व को भी बच्चों के साथ साझा किया ।

चार दिवस तक किये गए विभिन्न प्रतियोगिताओं — हस्तकला , कलरपार्टी , फिजिकल डिस्प्ले , पेट्रोल इन काउंसलिंग , लोकनृत्य , लोकगीत , एडवेंचर , प्रदर्शनी , झांकी , बेस्ट स्काउट , बेस्ट गाइड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड को मुख्य अतिथि के करकमलों प्रतीक चिन्ह से पुरस्कृत किया गया । चयनित उत्कृष्ट लोकनृत्यों की प्रस्तुति भी की गई ।
रैली में विशेष रूप से योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया , आभार प्रदर्शन पाटन विकासखण्ड सचिव ललित कुमार बिजौरा ने किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ । कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार सिन्हा ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक देशमुख , अविनाश चंद्राकर , ललित कुमार बिजौरा , आनन्द राम बघेल , श्रीमती नेहा राजपूत , फनेन्द्र लोधी , देवेंद्र देवांगन , बी.डी. वैष्णव , श्रीमती सरस्वती गिरिया , श्रीमती हेमा चंद्रवंशी , जैनेंद्र गंजीर , विनोद सिन्हा , नीरज साहू , बेगन लाल साहू , अमित क्षत्रिय , अनिल चौधरी , दुर्गेश शुक्ला , सोनी कुमारी शर्मा , खिलेंद्र साहू , सहित प्रभारी शिक्षक एवम सर्विस रोवर रेंजर उपस्थित रहे ।