अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंडा थाना के ग्राम पंचायत चिरपोटी में बैठक के दौरान पंचगण और सरपंच के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस एफ आई आर के मुताबिक दोनों पक्ष के विरुद्ध काउंटर केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस थाना अंडा में सरपंच पोषण साहू ने रिपोर्ट लिखाया है। दिनांक 15/05/2023 को समय दोपहर 01.00 बजे ग्राम पंचायत मे पंचो की उपस्थिति मे बैठक था उसी दौरान वार्ड नंबर 01 के पंच कमल नारायण चन्द्राकर एवं वार्ड नंबर 06 एमन निषाद ने उंची आवाज से मेरे वार्ड मे नल पानी नही जा रहा है कहकर विवाद करने लगा जिसे मेरे द्वारा मना करने पर मां बहन की अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर बेंच मे रखे रूल से मेरे सिर के पास मारा जिससे सुजन हो गया है। वही पंच कमल नारायण चंद्राकर एवं एमन निषाद ने रिपोर्ट में शिकायत में कहा है कि “दिनांक 15/05/2023 के समय दोपहर 01.00 बजे ग्राम पंचायत चिरपोटी मे बैठक था उसी दौरान गांव मे पानी की समस्या हो रहा है । और वार्ड मे पानी नहीं आ रहा है कहकर मैने चर्चा किया उसी समय इसी बात को लेकर ग्राम पंचायत चिरपोटी के सरपंच पोषण लाल साहू ने मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दिया तथा हाथ मुक्का से मारपीट किया। जिससे मेरे सिर में, दांये आंख के भौ एवं दाये हाथ के अगूंठे मे चोट आना कहता है । आपको बता दें कि ग्राम चिरपोटी में बैठक चल रही थी सभा में कुछ मुद्दे रखे जाने थे जहां पर गांव की समस्या को लेकर पंच कमल नारायण चंद्राकर एवं एमन निषाद और सरपंच पोषण लाल साहू के बीच बहसबाजी हाथापाई तक उतर गई। थाना अंडा द्वारा धारा 294,506,323 के तहत कार्रवाई की गई। दोनो आरोपी कमल नारायण चंद्राकर एवं एमन निषाद को 22 मई के सुबह ग्राम पंचायत चिरपोटी भवन के सामने से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।

- May 23, 2023
पंचायत की बैठक में हुई हाथापाई, सरपंच और दो पंच के मध्य विवाद के गाली गलौच, दो पंच गिरफ्तार
- by Balram Yadu