टॉपर को बधाई देने एसडीएम दीपक कुमार निकुंज भी पहुंचे महकाकला, नायब तहसीलदार भी रहे साथ में , शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने मारी बाजी


पाटन। ग्राम महकाकला में आज खुशी का माहौल है। यहां रहने वाली दिव्या रानी वर्मा ने दसवीं की परीक्षा में टॉप टेन में आठवें स्थान पर आया है। जैसे ही इसकी खबर मिली तो पूरा गांव में खुशी का माहौल रहा। खबर लगते ही एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज , नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह भी पहुंचे। उन्होंने दुर्गा रानी को बधाई दिया। पाटन सहित दुर्ग जिला का नाम रोशन किया है। इस दौरान बी ई ओ प्रदीप महिलांगे, प्राचार्य घनश्याम साहू सहित सरपंच श्रीमती साधना वर्मा सहित दुर्गा रानी के परिजन भी मौजूद रहे।