एसडीएम एक्शन मुड में, स्कूलों का दौरा किया, समय से पहले स्कूल बंद पाए जाने पर सम्बंधित शिक्षकों को नोटिस जारी

अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815

लोरमी — प्रदेश सरकार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने को लेकर दिए गए निर्देश के बाद एसडीएम मेनका प्रधान एक्शन मूड में नजर आ रही है नवनियुक्त एसडीएम मेनका प्रधान के द्वारा लगातार लोरमी क्षेत्र के स्कूलों का दौरा एवं गहन निरीक्षण किया जा रहा है इसी तारतम्य में एसडीएम मेनका प्रधान ग्राम ढोलगी स्थित पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंची जहां पर उन्होंने पाया कि समय से पूर्व प्राथमिक शाला को बंद कर दिया गया है जिस पर उन्होंने संबंधित स्कूल के प्रधान पाठक से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि छात्र कम होने के कारण स्कूल को बंद कर दिया गया साथ ही स्कूलों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी जिसको लेकर उनके द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं वही प्राथमिक शाला के समय से पूर्व बंद होने के कारण संबंधित शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है इस मामले में जब हमने एसडीएम मेनका प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा ढोलगी स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का दौरा किया गया जहां पर समय से पूर्व स्कूल को बंद पाया गया इसके कारण संबंधित शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह का गहन दौरा एवं निरीक्षण अनवरत जारी रहेगा भविष्य में अगर इस प्रकार की गलती किसी भी स्कूल के किसी भी शिक्षक के द्वारा पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।