पंडरिया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को मोर-आवास,मोर-अधिकार आंदोलन अंतर्गत गांधी चौक में पानी टंकी के पास विशाल धरना प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।घेराव के पूर्व गांधी चौक में कार्यकर्ताओं को सांसद संतोष पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों का आवास छीन रही है।केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए पक्की आवास दिए जाते हैं,जिसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बंद कर दिया गया।साथ ही युवाओं, बेरोजगारों सहित सभी वर्गों से किये गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है।

छत्तीसगढ़ सरकार हर कार्य के लिए केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोष देती है।पिछले चार वर्ष से ग्रामीण क्षेत्र से सड़क गायब हो चुके हैं।बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।प्रदेश के सभी व्यक्ति के ऊपर कर्ज का भार लाद दिया गया है।कांग्रेस भाठापारा विधायक शिवरतन शर्मा व लाभचंद बाफना ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गरीब व किसान विरोधी सराकर है।लोगों का आवास छीन रही है।रोजगार देने में असफल रही है।उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान विकास कार्य हुए थे।भूपेश के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आपसी लड़ाई व केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने में जुटी हुई है।विकास कार्यों पर ग्रहण लगा दिया है।प्रधानमंत्री आवास बंद किये जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है,लोग कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं तथा बदलाव करने के लिए चुनाव का इन्तजार कर रहे हैं।

इनके अलावा,विजय शर्मा महामंत्री , पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी,पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर पटेल,क्रांति गुप्ता,नवल पांडेय,चंद्रकुमार सोनी,कुलदीप छाबड़ा,गजपाल साहू,प्रज्ञेस तिवारी,गजपाल साहू,जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ,भावना बोहरा,गोपाल साहू,सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।कार्यक्रम में नगर एवं विधान सभा के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग– लंबे अंतराल के बाद भाजपा का विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन हुआ।जिसमें हजारों के संख्या में कार्यकर्ता व विधानसभा क्षेत्र से आये ग्रामीण शामिल थे।धरना प्रदर्शन में महिलाओं की बड़ी संख्या उपस्थित थी।पानी टंकी के पास बना पंडाल छोटा पड़ गया,कर्यकर्ता व ग्रामीण सड़क व अन्य जगह खड़े नजर आये।नगर में बहुत दिनों बाद भाजपा के कार्यक्रम में विशाल जनसमूह देखने को मिला।