पाटन। शुक्रवार की आज सुबह एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज पाटन नगर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए निकले । उनके साथ नगर पंचायत पाटन के सीएमओ सौरभ बाजपेई , इंजीनियर जयंत शर्मा के साथ नगर पंचायत की टीम भी साथ रही । सबसे पहले उन्होंने पाटन नगर के विभिन्न जगहों पर जाकर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । साथ ही साथ नालियों की भी सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने वर्षा ऋतु से पहले नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नालियों की ठीक से सफाई करने के निर्देश भी दिए है जिससे की वर्षा का पानी नालियों में जाम ना हो और घरों में घुसा। इसके बाद पाटन कालेज रोड स्थित राजीव सरोवर पहुंचे जहां पर तालाब की सफाई व्यवस्था को देखा। यहां पर जो गार्डन हैं उनका भी रखरखाव ठीक से करने के निर्देश दिए। इसके अलावा तालाब में और भी सौंदरीकरण का जो कार्य किया जा सकता है उसके बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज सीधे पाटन रानीतराई रोड पर स्थित मनीकंचन केंद्र पहुंचे जहां पर महिलाओं के द्वारा किए जा रहे हैं कचरा निष्पादन के कार्य को देखा। महिला समूह के सदस्यों से उन्होंने चर्चा भी किया । इस दौरान महिला समूह के द्वारा गीला कचरा एवं सूखा कचरा को किस तरह से निष्पादन किया जाता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साथ गीला कचरा को खाद के रूप में कैसे परिवर्तित करते हैं इसके बारे में भी महिला समूह एसडीएम को पूरी जानकारी दी । वही जो निष्पादन के लायक नहीं रहता उसे कचरा को कैसे डिस्पोज किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी दी। बता दें कि नगर पंचायत में महिला समूह के द्वारा लगातार साफ सफाई को लेकर काफी सजकता बरत रही है। सुबह-सुबह रोज घरों के सामने जो कचरा निकाल कर रखते हैं उसे रिक्शा के माध्यम से एकत्र करके मनी कंचन केंद्र ले जाते हैं। वहां पर सुख और गीला कचरा को अलग-अलग किया जाता है । सूखा कचरा में जो काम के लायक नहीं होते उसको कबाड़ी में बेचकर महिला समूह आर्थिक आय उपार्जन भी करती है।। साथ-साथ गीला कचरा को खाद के रूप में बनाकर खाद बेचते हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत पाटन के सफाई सुपरवाइजर जलज सावर्णी सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

- May 31, 2024