पाटन । एसडीएम पाटन विपुल गुप्ता एवं बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया गया।
सेंटर में सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, पीएसए 280 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन बेड, आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था का जायज़ा लिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि सीएचसी झीट में कोविड केयर सेंटर हेतु 4 एचएफएनसी ,2 सीपैप/बाईपैप मशीन, 4 वेंटीलेटर के साथ 26 सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन बेड पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा 15 सेंट्रलाइज्ड oxygen बेड आइसोलाशन के लिए पूरी तरह से तैयार है। 10बेडस ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर युक्त तैयार है। 125 जंबो सिलिंडर और 50 बी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर बैकअप के लिए उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास की सहायता से डीज़ल जनरेटर भी उपलब्ध हो गया है।

एसडीएम विपुल गुप्ता ने आवश्यक व्यवस्था करने हेतु जरूरी निर्देश दिए।