पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम सेलूद के भाटापारा में कल से डायरिया से आधा दर्जन से अधिक लोग पीड़ित थे । जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया गया । वहीं कई ग्रामीण को मितानिनों के द्वारा दवाई एवं ओ आर एस को पैकेट दिए गए जिससे कि वह अब ठीक हो गए हैं । एक दो मरीज का इलाज अभी भी निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सेलूद भाटापारा में अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है ।
स्वास्थ्य अमला लगातार मॉनीटरिंग कर रही है। साथ ही साथ लोगों को साफ पानी एवं पानी को उबालकर पीने के लिए अपील कर रहे हैं । साथ-साथ अपने आसपास के साफ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है। वहीं पीएचसी विभाग एवं पंचायत विभाग को भी निर्देश दिया गया है कि साफ सफाई की उचित प्रबंध करें ।

सेलुद में कै दस्त की जानकारी मिलते ही पाटन के एसडीएम लवकेश ध्रुव आज ग्राम सेलूद पहुंचे । उनके साथ जनपद पंचायत पाटन के अतिरिक्त सीईओ श्वेता यादव एवं स्वास्थ्य विभाग के पूरी टीम मौजूद रही। एसडीएम लवकेश ध्रुव ने पीड़ित परिवारों के सदस्यों से भी मुलाकात किया साथ ही साथ अपने घर के आसपास के साफ-सफाई के निर्देश भी दिए ।
बोरिंग एवं आसपास के बोर तथा पानी टंकी के पानी का सैंपल भी लेने की निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करते हुए कहा कि जैसे ही कै दस्त के लक्षण दिखे तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करें । स्थानीय स्तर पर मितानिन के पास दवाई एवं ओ आर एस का पैकेट उपलब्ध है। प्रारंभिक तौर पर उसे प्रयोग करें ।
स्वास्थ्य विभाग के टीम लगातार मॉनिटरिंग करते हुए घर-घर जाकर लोगों का हाल-चाल पूछ रहे हैं । वहीं आसपास भी साफ सफाई के निर्देश भी दिए हैं । बता दे की भाठा पारा में एक दो स्थान पर काफी गंदगी व्याप्त है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी के कारण पानी दूषित हुई होगी और लोग कै दस्त के शिकार हुए होंगे।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है ।सिर्फ दो लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है ।वह भी अब ठीक हो गए हैं। साथ ही साथ लोगों को घरों में दवाई और ओ आर एस का पैकेट भी दिया जा रहा है।