रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। निरीक्षण करते एसडीएम कार्यालयों में फरसाबहार एसडीएम शबाब खान ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। कई महत्वपूर्ण कार्यालय के अफसर नदारद रहे जिसको लेकर एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही। जब फरसाबहार के एसडीएम शबाब खान ने शुक्रवार को विकासखंड के कार्यालयों का निरीक्षण करने के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारी और अधिकारी के नदारत मिले कई ऐसे ग्रामीण जो 30 से40 किलोमीटर की सफर कर विकासखंड मुख्यालय में अपना कार्य कराने या अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन ऑफिसों में अधिकारी कर्मचारियों के नदारत रहने से इन ग्रामीण बिना काम किए घर वापस आना पड़ता है।

एसडीएम ने जनपद कार्यालय का निरीक्षण जनपद के 11 कर्मचारी, नरेगा के 5 और आरईएस विभाग के 1 कर्मचारी नदारत रहे, जबकि जनपद कार्यालय ग्राम पंचायत की रीढ़ होती है ऐसे विभाग में इतने सारे कर्मचारियों का सही समय नहीं आना कई समस्याओं को जन्म देता है। इस कार्यालय प्रमुख की कार्य शैली पर सवाल उठता है। एसडीएम सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का भी निरीक्षण किया वहां 2 डाक्टर सहित 2 अन्य कर्मचारी गायब मिले।