वार्ड के लोगों की निस्तारी के संकट को देख वार्ड पंच ने अपने पैसा खर्च कर जेसीबी चलवाकर बनाई नाली, अब तालाब में पानी भरने का काम शुरू, ग्राम फुंडा में इस पंच के काम की सराहना


पाटन। ग्राम पंचायत फुंडा के वार्ड क्रमांक 18 में स्थित नकटा तालाब आसपास के ग्रामीणों का एकमात्र निस्तार का साधन है । शुरुआती गर्मी में ही यह तालाब पूरी तरह से सूख गई थी। जिसके कारण इस वार्ड के लोग निस्तार की समस्या से जूझ रहे थे । इस वार्ड के लोगों की समस्या को देखते हुए वार्ड क्रमांक 18 के पंच चंदू गोस्वामी ने पहल करते हुए यहां पर पानी भरवाने का काम शुरू किया।  बता दे की वार्ड पंच चंदू गोस्वामी ने स्वयं के पैसे लगाकर जेसीबी मंगवाया और बंद पड़ी नाली की सफाई की साथ ही साथ अस्थाई रूप से नाली  भी बनाया  जिससे कि तालाब तक पानी जा सके। पंच चंदू गोस्वामी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इसे प्राथमिकता देते हुए स्वयं पहल करते हुए यह कार्य किया।  उसके इस कार्य से अब नकटा तालाब में पानी भरना शुरू हो गया है जिससे कि वार्ड क्रमांक 18 के प्रवासियों ने राहत की सांस ली है। चंदू गोस्वामी द्वारा किए गए इस कार्य की सभी तरफ सराहना की जा रही है ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों ने जिस विश्वास के साथ उसे  पंच बनाया है उस विश्वास को हमेशा कायम रखूंगा।  ग्रामीणों ने भी कहा कि वार्ड के पंच का इस तरह का कार्य काफी सराहनीय है।