प्लांट से की पानी टैंकर की मांग
अंजोरा। अपने जनपद क्षेत्र ग्राम अंजोरा और थनौद में भीषण गर्मी में बढ़ती पेयजल समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय जनपद सदस्य संगीता साहू ने रसमड़ा स्थित रायपुर स्टील प्लांट पहुंच कर पानी टैंकर की मांग की। दुर्ग जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 की जनपद सदस्य संगीता माखन साहू ने प्लांट के एच आर हेड आर एस पांडे से चर्चा करते हुए अपने क्षेत्र में पीने की पानी की विकराल समस्या से अवगत कराया। उन्होंने रायपुर पावर रसमड़ा के प्रबंधक से निवेदन कर एक पानी टैंकर की मांग किया। जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए आश्वासन दिया कि यह बहुत सराहनीय कार्य है इस दिशा में हम तत्काल क्षेत्र को टैंकर प्रदान करेंगे। संगीता साहू ने कहा कि मेरा क्षेत्र की समस्या मेरी पहली प्राथमिकता।
उनके इस कदम की क्षेत्र में प्रशंसा भी हो रही है।
इस दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल माखन साहू, पंच श्यामू साहू,डाकवर देशमुख उपस्थित रहे।

- April 29, 2025
पानी की समस्या को देखते हुए पहुंची,रायपुर स्टील प्लांट जनपद सदस्य संगीता साहू जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा
- by Jyoti Verma