हायर सेकेण्डरी कोड़ापुरी में सीमा चंद्राकर 90.8%अंक लाकर रही अव्वल, बारहवी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत, दसवीं भी 95 से ऊपर


पंडरिया।छ.ग.मा.शि.मं.रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें विकासखण्ड ब्लाक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शास.उच्च.माध्य.विद्या. कोड़ापुरी के कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट व शत प्रतिशत रहा। संस्था के प्राचार्य बसंत कुमार डोरे ने बताया कि हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा की विज्ञान संकाय में प्रविष्ट 47 में 46 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 01 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।संस्था में तथा विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक पाने वाले सीमा चंद्राकर ने 454 अंक अर्जित कर 90.8% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।12 वी कला संकाय में प्रविष्ट 85 छात्रों में से 85 उत्तीर्ण हुए।जिसमें 61 प्रथम श्रेणी, 23 द्वितीय श्रेणी, 01 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कला संकाय से डिगेश्वर साहु ने 438अंक अर्जित कर 87.6%के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार 10 वी में 104 प्रविष्ट विद्यार्थी में से 99 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 94 प्रथम श्रेणी, 05 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।जिसमें आशीष साहु 556 अंक अर्जित कर 92.66%अंक के साथ प्रथम स्थान लेकर पूरे संस्था के नाम को गौरवांवित किया है।इस प्रकार पूरे संस्था में हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट व शत प्रतिशत तथा हाईस्कूल परिणाम 95.19% रहा।उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य बसंत कुमार डोरे, बोर्ड परीक्षा प्रभारी वीरेंद्र कुमार चंद्राकर, व्याख्याता गण मनराखन बर्मन, शैलेष तिवारी, सुनील पात्रे, गुरप्रीत सिंह सरपंच यशवंत चंद्राकर, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष प्रीतम चंद्राकर, ग्रामवासी तथा समस्त पालकगण सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।