कुम्हारी । भारतीय कुराश महासंघ एवं झारखंड कुराश एसो. के संयुक्त तत्वाधान में 27 से 29 मार्च तक धनबाद(झारखंड) में आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप 2021-22 के लिए छत्तीसगढ़ सब जूनियर टीम चयन के सम्बन्ध में छ.ग. प्रदेश कुराश एसो. के सह-सचिव एवं टेक्निकल चैयरमैन बैजनाथ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छ.ग. प्रदेश कुराश एसो. सचिव आदित्य सिंह ने चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की । बालिका वर्ग में पूजा सिन्हा(भिलाई), सिमरन विश्वकर्मा(भिलाई), जेरिन जोया सोलोमन(भिलाई), तेजेस्वरी साहू (भिलाई), दामिनी साहू(भिलाई), सेजल साहू (भिलाई), भूमिका डोंडे(भाटापारा), प्राची विश्वकर्मा(भिलाई), वहीं बालक वर्ग में अखिलेश राय(भिलाई), दयाशंकर साहू (भिलाई), दीपक यादव(भाटापारा) हैं । चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह, छ.ग. प्रदेश कुराश एसो. के सह-सचिव एवं टेक्निकल चैयरमैन बैजनाथ गुप्ता, छग. प्रदेश कुराश एसो. सदस्य आशीष यादव, कोच ओमप्रकाश मिश्रा, वर्षा मिरी ने शुभकामनायें देकर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।