पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय पाटन मे प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन मे आयोजित स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र वर्मा निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा जिला दुर्ग , अध्यक्ष डॉ नंदा गुरवारा महाविद्यालय प्राचार्य , विशेष अतिथि योगेश निक्की भाले नगर पंचायत व पाटन कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष, निशा सोनी उपाध्यक्ष नगर पंचायत, दिलीप साहू उपाध्यक्ष भाजपा जिला दुर्ग, रानी बंछोर अध्यक्ष पाटन मण्डल भाजपा, राजा पाठक सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत पाटन एवं जनभागीदारी के समस्त सदस्य थे। कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा पुष्पपौध भेंटकर आंगतुक अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे पहले कश्मीर के पहलगाम मे मारे गए 26 पर्यटको सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किये आज के कार्यक्रम के उद्देश्य क़ो बताते हुए कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया है इसी लक्ष्य की प्राप्ति और छात्र छात्राओं के कौशल का प्रदर्शन आज के इस प्रदर्शनी मे किया जा रहा है और छात्र छात्राओं का ये प्रदर्शनी कार्यक्रम आतंकी हमले मे मारे गए नागरिकों क़ो समर्पित है। विशेष अतिथि नगर पंचायत पाटन व कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने प्राचार्य और महाविद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के नेतृत्व मे पहली बार पाटन कालेज मे ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, सफल कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दिए। विशेष अतिथि दिलीप साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के प्रति सरकार की सजगता और शिक्षा क़ो बढ़ावा देने के लिए सरकार के विभिन्न योजनाओं और अभियानो के बारे मे अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि जितेंद्र वर्मा जी ने आतंकी हमले मे मारे गए नागरिकों क़ो श्रद्धासुमन अर्पित कर आतंकवाद की निंदा किया। भारत सरकार द्वारा आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे के लगातार प्रयास किया जा रहा है और विकसित भारत बनाने के लिए इनका खात्मा अनिवार्य है। भारत क़ो विकसित बनाने के सराकर के लक्ष्य क़ो पाने मे युवा विशेष रूप से छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका होंगी इसके लिए आवश्यक है कि आज के युवा अपने कौशल का विकास कर आत्मनिर्भर बने स्वरोजगार प्राप्त करें क्योंकि आत्मनिर्भर युवा भारत क़ो विकसित बनाने कि महत्वपूर्ण कड़ी है. इसी कड़ी मे आज पाटन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे है उन सभी क़ो ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाये। प्रधानमंत्री कि राष्ट्रीय नीति लोकल इस वोकल कि नीति पर यह कार्यक्रम फिट बैठता है। सह प्रदर्शनी मे महाविद्यालय के सभी विभागों द्वारा विभिन्न सामग्रीयो, छत्तीसगढ़ी व्यजनों, निम्बू पानी, शरबत, भेल, पेंटिंग आदि के स्टाल छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए आंगंतुक अतिथियों, महाविद्यालय प्राचार्य व प्राध्यापकों, पालको नागरिकों छात्र छात्राओं ने जमकर खरीददारी कर स्टाल लगाए विद्यार्थियों क़ो प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकरी कर्मचारी व बडी संख्या मे छात्र छात्राए उपस्थित थे।

- April 29, 2025
विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति मे आत्मनिर्भरता महत्वपूर्ण – जितेंद्र वर्मा
- by Jyoti Verma