पाटन।वृहत्ताकार सहकारी समिति सेलुद में नवनियुक्त अध्यक्ष मोरध्वज साहू ने आज पद वा गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण एवं स्वागत समारोह का आयोजन सेलुद समिति परिसर में रखा गया।कार्यक्रम का संचालन रोमन दास वैष्णव ने किया,कार्यक्रम प्रारंभ सर्वप्रथम बलराम भगवान का पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण समस्त किसान और समिति के कर्मचारी गण नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किए।*
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष अश्वनी साहू ,जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ,लक्ष्मीनारायण चंद्राकर ,संचालक मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती कांति साहू जी,संचालक मंडल के पूर्व सदस्य श्री रामाधार यादव,दिलीप कुर्रे, रतनू यादव,चोवाराम साहू,दिलीप बंछोर,लल्लू यादव,संजय यादव,त्रिभुवन यदु,नरेश श्रीवास,भूषण कोसल,अर्जुन साहू,राजेंद्र राय,अजय राजपूत,राकेश साहू,नरेंद्र श्रीवास,लोचन यादव,गोविंद यादव,लक्ष्मण यादव,संतलाल महिलवार,रोमनदास वैष्णव,किशन हिरवानी,सुरेंद्र साहू,मोहित अमृत,लिलेश्वर,जितेंद्र,सुरेश,हरीश, नेमंत,मुकेश,वरुण,प्रेमलाल,कृष्ण रूपेश ,थानसिंह,संचालक समिति के कर्मचारी एवं किसानगन उपस्थित थे।
