सेन जयंती 25 को कर्णेश्वर धाम सिहावा में मनाया जायेगा




नगरी/सिहावा ,बेलरगांव।सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महराज को 725 वीं जयंती 25 अप्रैल शुक्रवार को कर्णेश्वर धाम परिसर देऊरपारा, सिहावा में मनाया जायेगा।
सेन समाज के अध्यक्ष प्रकाश सेन एवं सचिव देवेन्द्र सेन ने बताया कि इस अवसर पर समाज के लोगो के द्वारा कर्णेश्वर धाम परिसर में स्थित सेन समाज के ईष्ट देव भगवान विष्णु एवं सेन महराज जी के मंदिर में सुबह 8 बजे से पूजन अर्चन कर सेन जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा, उसके बाद सभा का आयोजन कर संत सेन महराज जी के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए विचार संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा साथ ही इसी दिन सर्व सेन समाज का वार्षिक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
इस दिन तहसील नगरी एवं बेलरगांव के सभी सेलून एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित गांव गंवई का कार्य बंद रहेंगे।
इस कार्यक्रम में तहसील नगरी एवं बेलरगांव के सामाजिक पदाधिकारियों ने स्वजातीय बंधुओ, माताओं,बहनों एवं युवाओं की अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील किए हैं।