पाटन।।। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित सामाजिक सम्मेलन, सामूहिक आदर्श विवाह एवं तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 21 एवं 22 अप्रेल को ग्राम गातापार में आयोजित की गई है। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा विगत 20 वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन करते आ रहे है।

कोरोना काल के दौरान दो वर्ष तक आयोजन नही हुआ था। 21 वे वर्ष के आयोजन को लेकर आयोजनकर्ता व ग्रामीणों में काफी उत्साह है। विवाह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पाटन तहसील के साहू समाज गांव-गांव में आयोजित कर्मा जयंती महोत्सव में साहू समाज के अलावा अन्य पिछड़ा जाति वर्ग के लोगो से सामूहिक आदर्श विवाह में शादी करने की अपील की जा रही है। तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा कि इस महायज्ञ में साक्षी बनने के लिये ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। आयोजन की सफलता के लिये सभी वर्ग का सहयोग की आवश्यकता है और हमे सभी से सहयोग मिल भी रहा है


कार्यक्रम के बारे में मिडिया प्रभारी किशन हिरवानी ने बतलाया की लगभग 21 जोड़ो से भी अधिक जोड़ो का सामूहिक आदर्श विवाह गातापार में संपन्न होने की तैयारी हो रही है जिसमें 21 अप्रेल को दोपहर 2 बजे 1007 कलश के साथ गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला साहू समाज दुर्ग उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी , उपाध्यक्ष चंद्रिका साहू , जनपद सदस्य श्रीमती झरना साहू , जनपद सदस्य योगेश्वरी साहू, जनपद सदस्य कविता साहू उपस्थित होंगे । कलश यात्रा के बाद शाम को चुलमाटी तेलमाटी , मायन की रस्म संपन्न होगी।

22 अप्रेल को सुबह 12 बजे 1007 दीपक के साथ भक्त माता की आरती की जायेगी। दोपहर 12 बजे कर्मा महोत्सव , सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रथम पहर के अथितियो का उत्बोधन होगा । अथिति के रूप में मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव होंगे । प्रमुख अतिथि सांसद दुर्ग विजय बघेल होंगे ,अध्यक्षता जिला साहू समाज दुर्ग नंदलाल साहू , विशिष्ठ अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू, पूर्व हस्त बोर्ड अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू सहित खिलावन साहू , कृष्णा साहू ,प्रेमलाल साहू, पोषण साहू , पुसाऊ राम साहू, श्याम लाल साहू, चंद्रभूषण साहू,जनपद सदस्य दिनेश साहू, जनपद सदस्य रूपचंद साहू शामिल होंगे ।तहसील साहू समाज के अध्यक्ष दिनेश साहू, सहित कार्यकारी अध्यक्ष लालेश्वर साहू लगातार तैयारी की समीक्षा कर रहे है।
2बजे बारात स्वागत होगा। दोपहर 4 बजे से द्वितीय पहर के अतिथियों का आगमन ,स्वागत व अतिथि उद्धबोधन ,आशीर्वाद समारोह होगा । सामूहिक विवाह में दूसरे पहर के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू ,पूर्व विधायक डा दयाराम साहू, पूर्व जिला साहू संघ दुर्ग अध्यक्ष राजेश साहू , मंडी बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी साहू , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुश्री जयंती साहू, सरपंच होरीलाल साहू , उप सरपंच राजेश्वर साहू सहित अन्य अतिथि होंगे। शाम 4 बजे नव दंपत्तियों को आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।