जिला दुर्ग भिलाई टेनिस एसोसिएशन (DDBTA) और बीएसपी टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सीनियर टेनिस टूर्नामेंट सीरीज 2024 का हुआ आयोजन,ये रहे विजेता

भिलाई।सिविक सेंटर भिलाई में जिला दुर्ग भिलाई टेनिस एसोसिएशन (DDBTA) और बीएसपी टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सीनियर टेनिस टूर्नामेंट सीरीज 2024 की मेजबानी की।
यह टूर्नामेंट 15 मार्च से 17 मार्च 2024 तक पुरुषों के तीन वर्ग जो कि 35+, 45+ एवं 55+ के श्रेणी में खेला गया।
प्रतियोगिता में भिलाई, रायपुर, धमतरी एवं बिलासपुर से सभी वर्ग से कुल 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया।(DDBTA) से सुश्री रचना शर्मा टूर्नामेंट आयोजक थी।

पुरुष 35+ एकल फाईनल में रायपुर के भरत पटेल ने भिलाई के कमल किशोर को 9-0 से हराया।
पुरुष 45+ में एकल फाईनल में बिलासपुर के नेलसन जतिन कुमार ने रजनीश ओबेरॉय को 9-4 से हराया।
पुरुष 55+ के एकल फाईनल में भिलाई के राजेश पाटिल ने रायपुर के ऋषी बंछोर को 9-1 से हराया।
पुरुष 35+ डबल्स फाईनल में धमतरी के सूर्यकांत खंडेलवाल और शशांक लोढ़ा की जोड़ी ने रायपुर के भरत पटेल और आशीष शुक्ला की जोड़ी को 9-6 से हराया।
पुरुष 45+ डबल्स फाईनल सूर्यकांत खंडेलवाल और अमित लोढ़ा की जोड़ी ने रामगोपाल गर्ग (भिलाई) एवं रजनीश ओबेरॉय (रायपुर) को 9-0 से हराया।
पुरुष 55+ डबल्स फाईनल में राजेश पाटिल (भिलाई) और ऋषी बंछोर (रायपुर) की जोड़ी ने सतीश कुमार (रायपुर) एवं सुदेश कुमार (भिलाई) की जोड़ी को 9 – 0 से हराया।
खेल समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामगोपाल गर्ग आईजी (आईपीएस) दुर्ग थे, अन्य गणमान्य अतिथि एस स्वामीनाथन अध्यक्ष दुर्ग भिलाई टेनिस एसोसिएशन, डॉ सौरव मुखर्जी अध्यक्ष भिलाई टेनिस क्लब, राजेश पाटिल सचिव दुर्ग भिलाई टेनिस एसोसिएशन, रवि मदान एवं ऋषी बंछोर उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन स्मृति नगर टेनिस अकादमी की कोच रचना शर्मा ने किया।