राजनांदगांव।राजनांदगांव जिले के महादेव डोंगरी जंगल में लापता युवक का शव फांसी पर और युवती का शव जमीन पर मिला। पुलिस हत्या व आत्महत्या के दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत महादेव डोंगरी पहाड़ी के जंगल में एक युवक और युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का शव फांसी पर लटका हुआ था, जबकि युवती का शव जमीन पर पड़ा मिला। दोनों डोंगरगांव थाना क्षेत्र के निवासी थे और कुछ दिनों से घर से लापता थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में शव कुछ दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। मौके से युवक का मोबाइल भी बरामद हुआ, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। परिजनों ने 27 जून को डोंगरगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष और युवक की उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है।