बैंक ऑफ बड़ौदा रानीतराई में आए दिन होती हैं सर्वर समस्या, बैंक का चक्कर लगाने में मजबूर है खाताधारक

रानीतराई । बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा डीडाभाठा के नाम से थाना के समीप संचालित बैंक में कर्मचारियों के कामों से आस पास के लोग परेशान है। बैंक कर्मचारी आए दिन सर्वर में समस्या का हवाला देते है जिससे पैसा निकालने जमा करने गए लोगों को एक ही काम के लिए कई बार अपना अन्य जरूरी काम छोड़कर बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है। इसके साथ ही आए दिन कर्मचारियों से लोगों की नोंक झोंक होती रहती है। आज ही कर्मचारी और एक व्यक्ति के बीच बहस हो गई और देखते देखते बहस इतनी बढ़ गई कि बैंक कर्मचारी खातेदार को खाता बंद करवा दो कहने लगा जितने में बैंक में बैठे अन्य लोग कर्मचारी की यह बात सुन भभक उठे। तभी बैंक मैनेजर ने आकर मामला शांत कराया।

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा डीडाभाठा में इन समस्याओं के चलते लोग होते है परेशान

1) बैंक का सर्वर में आए दिन आती है समस्या जिसके चलते बैंक कस्टमरों को लेनदेन में समस्या आती है।

2) जब पता है कि बैंक का कोई भी काम हो वह बैंक कर्मचारी को ही करना है तो फिर वह काम न करके उल्टा लोगों को दिग्भ्रमित करना।

3) पासबुक प्रिंटिंग मशीन में तकनीकी खराबी के चलते खाता धारकों के बैंक पासबुक का प्रिंटिंग नही होता जिससे काफी समस्या आती है।

तो फिर सिर्फ बैंक को अच्छा बनाने से काम नही चलेगा, उसके साथ साथ कर्मचारियों में बात करने की क्वॉलिटी और वर्क क्वॉलिटी को भी डेवलप करने की आवश्यकता है।