सेवा सहकारी समिति मर्या. पंदर में गजाधर वर्मा बने अध्यक्ष, किया पदभार ग्रहण

पाटन । सेवा सहकारी समिति मर्या. पंदर में आज दिनांक 06/10 /2022 दिन-गुरूवार को शासन के पत्रनुसार नियुक्त प्राधिकृत – गजाधर वर्मा ग्राम-गुजरा का पदग्रहण, सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमे जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चन्द्रवंशी ,एव कृषकगण भागचंद जैन, संजय वर्मा, हरबंश नायक, पुरेन्द्र वर्मा, इन्द्रभूषण वर्मा, नोहर नेताम,देवशरण आडिल, अरूण वर्मा,रामकृष्ण वर्मा,मुकेश वर्मा,संतोष कुमार नायक, अरूण वर्मा,दुलारसिह वर्मा,देवकी वर्मा,प्रभारी समिति प्रबंधक-प्रवीण कुमार नायक, एव समिति कर्मचारी-गजेंद्र वर्मा,हितेश देवांगन, श्रवण वर्मा,राहुल यादव उपस्थित हुए।