पाटन।कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्रमर्रा पाटन द्वारा, राष्ट्रीय सेवा योजना के तात्वाधान मे 7 दिवसीय विशेष शिविर
का आयोजन किया किया गया, जिसकी शुरुआत 13 मार्च को हुई थी और 19 मार्च को उसका समापन कार्यक्रम किया गया। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओमप्रकाश परगनिहा ने बताया कि समापन पर इंडियन रेड क्रास सोसायटी के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम इंडियन रेड क्रास सोसायटी, रायपुर के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सत्यनारायण पांडे के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे रासेयो के स्वयं सेवकों, महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही ग्राम मंटग के निवासियों के द्वारा लगभग 30 यूनिट ब्लड दान करने का लक्ष्य है।
शिविर में इन युवाओं ने किया रक्तदान डागेश्वरी वर्मा सरपंच हर्ष साहू तोरन लाल देवांगन रूपेशकुमार वर्मा अनिष कुमार बारले जागेन्द्र राज वैष्णव-जितेंद्र चौधरी भागवत प्रसाद चन्द्रा नवीनकुमार यादव हेमन्त कुमार यादव अमीत कुमार जितेन्द्र साहू दीपेश वर्मा पंकज बारले।